एस• के• मित्तल
जींद, पुलिस ने उचाना के रजवाहा रोड पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू वासी खापड़, शुभम उर्फ कालू व सुनील उर्फ भूरा वासी उचाना कलां के रूप में की गई है। गौरतलब है कि अमरजीत वासी चैनत, जिला हिसार ने 2 फरवरी को थाना उचाना में अपने बयान में बताया कि वह अपनी बुआ के घर उचाना कला में आया हुआ था और वह अपनी बुआ के लड़के सोमबीर के साथ बुलेट मोटरसाइकिल लेकर करीब 11:00 बजे नाई की दुकान में बाल कटवाने जा रहे था। जब वे रजवाहा रोड देवा कॉलोनी पहुंचे तो सोमबीर के पास किसी का फोन आया जो सोमबीर के कहने पर उसने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे रोक दी। तभी एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन लड़कों ने उचाना मंडी की तरफ से आकर उनका रास्ता रोक लिया। सोनू वासी खापड़ व रोहित ने अपने हाथ में लिए हुए पिस्तौल से सोमबीर पर फायर कर दिया। सोमबीर की छाती में गोली लगने की वजह से वह वहीं गिर गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने बताया कि तीनों का सोमबीर के साथ पहले भी झगड़ा हुआ था उस समय उनका राजीनामा हो गया था जो इसी रंजिश के चलते तीनों लड़कों ने शुभम उर्फ कालू, सुनील उर्फ भूरा वासी उचाना कला व अन्य की योजना अनुसार सोमबीर पर गोलियां चलाई जिस पर थाना उचाना में हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई।
पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…
पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…
मामले में जानकारी देते हुए थाना उचाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने सोमबीर वासी उचाना कला की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपियों सोनू वासी गांव खाप्पड़, शुभम उर्फ कालू वासी उचाना कलां व सुनील उर्फ भूरा वासी उचाना कला को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि शुभम बाइक चला रहा था जिस समय बाइक पर सवार सोनू व रोहित द्वारा सोमबीर पर गोलियां चलाई गई व सुनील उर्फ भूरा हत्या की साजिश रचने में शामिल था। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से एक बाइक, दो पिस्तौल 315 बोर व 12 बोर बरामद कर ली गई हैं। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया और पूछताछ जारी है ताकि अन्य आरोपियों को जल्द काबू किया जा सके।
YouTube पर यह भी देखें:-