गुरू नानक सेवा संघ ने राजकीय स्कूल को प्रदान किए पंखे

204
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था गुरू नानक सेवा संघ ने उपमंडल के गांव साहनपुर स्थित राजकीय स्कूल में पंखा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल, समाजसेवी महीपाल राठी व स्कूल प्राचार्य सुभाष चंद्र ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने की। संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर संस्था की ओर से करीब एक दर्जन छत के पंखे स्कूल प्रशासन को सौंपे गए। इसके अलावा एक लड़की को उसकी शादी में सिलाई मशीन का सहयोग प्रदान किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि भविष्य में गर्मी के मौसम को देखते हुए बच्चों की सुविधा के लिए संस्था के द्वारा यह बेहतरीन कार्य किया गया है।
यह भी देखें:-

पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…

पानीपत रोड पर मिल्क कैंटर को रिट्ज गाड़ी ने पीछे से मारी टक्कर मारी टक्कर देखे… लाइव रिपोर्ट…

उन्होंने कहा कि आज गुरू नानक संघ सफीदों क्षेत्र में समाजसेवा में एक बड़ा नाम बन चुकी है। संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर, वस्त्र वितरण, पौधारोपण, उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मान, हेल्मेट वितरण समेत अनेक प्रकार के समाजहित के कार्य किए जा रहे हैं, जिनकी जितनी प्रशंसा की उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि समाजसेवा से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। हर व्यक्ति को समाजसेवा की तरफ अपने कदम बढ़ाने चाहिए। अपने जीवन में कुछ समय व धन समाजसेवा में अवश्य लगाना चाहिए।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement