गाजियाबाद विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की जनपद गाजियाबाद में नामांकन प्रक्रिया का हुआ समापन

231
Advertisement

5 विधानसभाओं के लिए किया 73 उम्मीदवारों ने नामांकन

 

एस• के• मित्तल

गाजियाबाद, भारत निर्वाचन आयोग जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद में आज नामांकन प्रक्रिया का समापन हुआ। नामांकन प्रक्रिया में जनपद की 5 विधानसभाओं के लिए कुल 73 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।

 

यह भी देखें:-

धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…

धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…

 

जानकारी के अनुसार लोनी विधानसभा (53) से 13 उम्मीदवार, मुरादनगर विधानसभा (54)से 16 उम्मीदवार, साहिबाबाद विधानसभा (55) से 18 उम्मीदवार, गाजियाबाद विधानसभा(56) से 18 उम्मीदवार एवं मोदीनगर विधानसभा (57) से 08 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

 

Advertisement