गांव रिटौली में शिविर लगाकर की त्रुटियां दूर

191
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट के दिशा-निर्देशन में बुधवार को उपमंडल के गांव रिटौली में शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न महकमों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पहुंचकर लोगों के राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पैंशन, वोट कार्ड, आधार कार्ड से संबंधित समस्याओं को दूर किया। इस मौके पर गांव की सरपंच रेखा रानी विशेष रूप से मौजूद रहीं।
एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने बताया कि इस शिविर में परिवार पहचान पत्र संबंधित 100, जन स्वास्थ्य विभाग संबंधित 3, बिजली विभाग संबंधित 6, आधार कार्ड संबंधित 18 समस्याओं को दूर किया गया। एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने कहा कि हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देश पर लोगों की समस्याओं को उनके घर-द्वार पर ही निराकरण किया जा रहा है और इसके लिए गांवों में अलग-अलग शिविर लगाए जा रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारी गांवों में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनकर उन्हें दूर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से जनता को काफी लाभ पहुंच रहा है और वे काफी खुश भी हैं क्योंकि अब उन्हे अपनी कागजातों संबंधी त्रुटियों को लेकर उपमंडल व जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ता है।
Advertisement