गांव पीपलथा में किया अफीम की खेती का पर्दाफाश

73 किलो 500 ग्राम अफीम के पौधों सहित एक आरोपी काबू

एस• के• मित्तल
जींद, नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला की सीआईए नरवाना पुलिस ने पीपलथा गांव में अफीम की खेती का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 73 किलो 500 ग्राम अफीम के पौधों सहित एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगतार सिंह पुत्र गुरनाम सिंह वासी गांव पीपलथा जिला जींद के रूप में हुई है। मामले पर जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए नरवाना की एक टीम एएसआई अवतार सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम हेतु उझाना पीपलथा रोड पर सिरसा ब्रांच नहर पुल पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि जगतार सिंह वासी पीपलथा ने अपनी ढाणी गांव पीपलथा में गेहूं के खेत में भारी मात्रा में अफीम की खेती कर रखी है अगर तुरंत रेड की जावे तो भारी मात्रा में अफीम के पौधे बरामद हो सकते हैं। खुफिया सूचना मिलने पर सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। टीम ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी श्री विनोद कुमार एक्स ई एन पब्लिक हेल्थ इंजिनियर डिवीजन नरवाना को बुलाकर रेडिंग पार्टी तैयार करके ढाणी पीपलथा में रेड की तो आरोपी के गेहूं के खेत में भारी मात्रा में मेढ़ों के ऊपर अफीम के पौधों की खेती पाई गई।
यह भी देखें:-

उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किन्नर समाज की महंत गंगा से खास बातचीत… देखिए लाइव…

उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में किन्नर समाज की महंत गंगा से खास बातचीत… देखिए लाइव…

h

सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी युवक जगतार सिंह को काबू कर लिया और मौका पर राजपत्रित अधिकारी की हाजिरी में अफीम के पौधों को उखाड़कर वजन किया तो कुल 73 किलो 500 ग्राम अफीम के पौधे बरामद हुए। आरोपी जगतार सिंह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना गढ़ी में मामला दर्ज करके आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *