गांव छाप्पर में मनाया गया संत शिरोमणि गुरु रविदास 645वां प्रकाशोत्सव

131
Advertisement

 

एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव छाप्पर स्थित गुरु रविदास आश्रम में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का 645वां प्रकाशोत्सव, रविदासिया धर्म का स्थापना दिवस एवं भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का 131वां जयंती समारोह मनाया गया।

ICICI Bank ने InstaBIZ को बनाया इंटरऑपरेबल, किसी भी बैंक के कस्‍टमर्स उठा सकते हैं इसका लाभ

कार्यक्रम का संयोजन आश्रम के संचालक धनपत दास महाराज ने किया। इस समारोह में बतौर मुख्यातिथि डेरा संत सरवण दास, सचखण्ड बल्लां जालंधर (पंजाब) के गद्दी नसीन एवं गुरु रविदास जन्मस्थान स्वर्ण मंदिर सीर गोर्धनपुर चैरिटेबल ट्रस्ट वाराणसी के चेयरमैन संत निरंजन दास महाराज, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में बसपा के राष्ट्रीय सचिव सीपी सिंह, प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट गुरमुख सिंह, आरपीआई राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता डेरा गुरु रविदास सैनवाला माजरा हिमाचल प्रदेश के संचालक संत सुंदरानंद महाराज ने की।

‘इंडोनेशिया के साथ पाम तेल प्रतिबंध पर बातचीत शुरू करे सरकार’, खाद्य तेल उद्योग का सुझाव

कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु रविदास प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर संतों का विशाल समागम व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। समारोह में क्षेत्र के आसपास के लोगों ने भारी तादाद में शिरकत करके संतों का आशीर्वाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आए अतिथियों एवं कई राज्यों से जुटे साधू-संतों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जितेंद्र हाट, फतेह सिंह, हरपाल रंगा, दीपक ग्रोवर, रणधीर बामणिया, एडवोकेट देशराज सरोहा, राकेश मेहरा, डा. सूरत सिंह राठी विशेष रूप से मौजूद थे।

Advertisement