Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों हलके के गांवों की सड़कें व फिरनियां पक्की की जाएंगी ताकि ग्रामीणों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। यह बात जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी ने कही। वे रविवार को नगर की हांसी ब्रांच पटरी से कई गांवों को जोडऩे वाली पटरी के पक्का करने की परियोजना का उद्घाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र का समग्र विकास होना चाहिए।
यह भी देखें:-
भंडारे व परिवार मिलन समारोह का दादी सती रानी को पहला निमंत्रण देकर किया पौधारोपण… एक अप्रैल को होगा विशाल भंडारा… क्या होगी खासियत… सुनिए लाइव…
इसी सोच के मद्देनजर ग्रामीण जीवन को सुगम बनाने के लिए सरकार नित्त नई योजनाएं बना रही है। गांवों को शहरों से जोडऩे वाली सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है तथा पहले से बनी सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस मौके पर रामफल कश्यप, अनिल कुंडू, फूल कुमार कश्यप व राजेश मलिक मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-
Advertisement