Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद सफीदों शाखा ने गरीब लड़की की शादी में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर सफीदों महिला प्रमुख नसीम अख्तर, प्रांतीय संयोजक डा. नरेश वर्मा, शाखा अध्यक्ष एडवोकेट जसबीर मलिक, शाखा सचिव मनीष कुमार, घनश्याम भाटिया, सुरेश कौशिक, मनोज शर्मा, सुनीता भाटिया व सुमन कौशिक मौजूद थीं। भाविप पदाधिकारियों ने लड़की के परिवार को दाम्पत्य जीवन में इस्तेमाल होने वाला जरुरी सामान बैड, अलमारी, मेज, कुर्सी, बर्तन व नकद राशी सौंपी। अपने संबोधन में महिला शाखा प्रमुख नसीम अख्तर ने कहा कि गरीबों व असहायों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। हर सामर्थयवान व्यक्ति को गरीबी और असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
यह भी देखें:-
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस के जयंती को लेकर बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में सांसद रमेश कौशिक ने क्या कहा… सुनिए…
उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता के लिए हरसंभव प्रयास करती रहती है। प्रांतीय संयोजक डा. नरेश वर्मा व शाखा अध्यक्ष एडवोकेट जसबीर मलिक ने कहा कि संसार में जन्म लिए हुए हर व्यक्ति को जितना हो सके जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। गरीबी अभिशाप नहीं है। गरीब लोगों के मन में भी वही है जो हम सबके मन में है। ऐसे लोगों की सहायता करने से एक विशेष खुशी प्राप्त होती है। इस संसार में गरीबों की मदद करने से बढ़कर कोई भी पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर किसी को जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
Advertisement