खेल दिवस के रूप में मनाया हॉकी खेल के जादूगर मेजर ध्यानचन्द का जन्म दिवस

150
Advertisement

 

एस• के • मित्तल 

जींद, जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा गत दिवस को हॉकी खेल के जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें जिला में खिलाडियों की मैराथन दौड का आयोजन प्रात: 6 बजे अर्जुन स्टेडियम जीन्द में करवाया गया।

महेंद्रगढ़ पहुंचे राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह: बोले- वार्ड वाइज आरक्षण की सूची मिलते ही होगी पंचायत चुनाव की घोषणा

जिसमे मुख्य तिथि राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी एवं पूर्व जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति विनोद बाला द्वारा खिलाडियों को हरी झडी दिखाकर मैराथन दौड का शुभारम्भ किया गया। इस उपलक्ष्य पर कुमारी संतोष धीमान जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, श्रीमति मीनाक्षी कुश्ती प्रशिक्षिका, रामपाल कबडडी प्रशिक्षक, राकेश, फुटबाल प्रशिक्षक, सतीश वुशूप्रशिक्षक, प्रमोदकुमार क्रिकेट प्रशिक्षक, अमित आरचरी प्रशिक्षक व कुमारी ज्योत्सना प्रकाश, जूडो प्रशिक्षिका मौजूद रहें। नवदीप स्टेडियम नरवाना में इस उपलक्ष्य पर हॉकी के मैच करवाये गये। जिनका शुभारम्भ कुलदीप बैरवाल आईपीएसअधिकारी द्वारा किया गया तथा इसके समापन अवसर पर बिरेन्द्र सिंह सांसद राज्यसभा द्वारा किया गया।

हिसार में कार ने 2 बाइकों को मारी टक्कर: दो लोग घायल, पुल पर रॉन्ग साइड से गाड़ी के आने के कारण हुआ हादसा

इस उपलक्ष्य पर भीम अवार्डी तथा कामनवेल्थ खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जिसमें बीरबल, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, सत्यवान, बाक्सिंग प्रशिक्षक, संदीप, हॉकी प्रशिक्षक, रविन्द्र, हॉकी प्रशिक्षक व अशोक कुमार ,हैण्डबाल प्रशिक्षक तथा राजेन्द्र, एथलेटिक्स प्रशिक्षक उपस्थित रहें।

Advertisement