खेतों से समबर्सिबल मोटर की तार चोरी

281
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     उपमंडल के गांव रामपुरा के खेतों से समबर्सिबल मोटर की बिजली की तार चोरी करने का मामला सामने आया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव रामपुरा के प्रेमचन्द ने कहा कि रोज की भांति मै अपने खेत में समबर्सिबल पंप को चलाकर रात को अपने घर पर चला गया था। सुबह मैं अपने खेत में गया तो पाया कि वहां से समबर्सिल पंप की बिजली की तार गायब थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-

दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…

दो नंदियों की जबरदस्त लड़ाई में सफीदों का एमजी रोड बना अखाड़ा… देखिए लाइव…

YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement