कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का सफीदों में होगा भव्य स्वागत

यात्रा के भव्य स्वागत को लेकर अग्रबंधुओं की हुई बैठक

एस• के• मित्तल
सफीदों,     अग्रोहा से भ्रमण के लिए निकली कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का आगामी 9 मार्च को सफीदों में भव्य स्वागत किया जाएगा। यह फैसला सफीदों के अग्रबंधुओं ने एक बैठक करके लिया। इस बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल महासम्मेलन के अध्यक्ष मा. मंशाराम मित्तल ने की। इस मौके पर पूर्व पालिका प्रधान रामेश्वर दास गुप्ता, श्री गौशाला के अध्यक्ष शिवचरण कंसल, श्री सतनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश गोयल भोला, वरिष्ठ समाजसेवी कैलाश गुप्ता, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीण मित्तल, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण मघान, पूर्व पार्षद प्रवीण बंसल, निवर्तमान पार्षद अखिल गुप्ता, युवा अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष कृष्ण जैन, युवा अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश मीडिया कोऑर्डिनेटर अमन जैन, वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल व विनय मंगला मौजूद थे। बैठक में फैसला लिया गया कि यात्रा का सफीदों में भव्य स्वागत होगा। सबसे पहले नगर के जींद रोड पर रामधन पैट्रोल पंप पर यात्रा को रिसिव किया जाएगा। उसके उपरांत यह यात्रा पुरानी अनाज मंडी में हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग के कैंप आफिस पर पहुंचेगी, जहां पर यात्रा में शामिल अग्रबंधुओं का अभिनंदन व कुलदेवी महालक्ष्मी की आरती की जाएगी।
यह भी देखें:-

सफीदों वार्ड 14 में समस्याओं का अंबार… वार्डवासीयों ने इकट्ठा होकर एसडीम को दिया ज्ञापन… देखिए लाइव…

सफीदों वार्ड 14 में समस्याओं का अंबार… वार्डवासीयों ने इकट्ठा होकर एसडीम को दिया ज्ञापन… देखिए लाइव…

उसके बाद यह यात्रा पुरानी मंडी से नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई नगर के महाराजा अग्रसैन चौंक पर पहुंचेगी। जहां पर महाराजा अग्रसैन प्रतीमा पर माल्यार्पण करके आरती की जाएगी। रास्ते में अनेक स्थानों पर यात्रा का अभिनंदन व आरती का कार्यक्रम रहेगा। इस यात्रा सफीदों में ही रात्रि विश्राम होगा तथा अगले दिन 10 मार्च को अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी। बैठक में इस यात्रा को लेकर अग्रबंधुओं की ड्यूटियां लगाई गई। इसके अलावा नगर के अनेक प्रमुख स्थानों पर तौरणद्वार भी लगाए जाएंगे।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *