किसान इफ को नैनो यूरिया तरल का करें प्रयोग

197
Advertisement

नैनो यूरिया तरल है पारम्परिक यूरिया से 10 प्रतिशत सस्ता

नैनो यूरिया के प्रयोग से होंगे अनेक लाभ: उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

एस• के• मित्तल 
जींद,      उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इफ को द्वारा किसानों के लिए नैनो यूनिया तरल बनाया गयाए जो पारम्परिक यूरिया से लगभग 10 प्रतिशत सस्ता है। नैनो यूरिया की 500 मिलीलीटर की बोतल 240 रुपये में उपलब्ध है। नैनो यूरिया से किसानों को अनेक लाभ होंगे। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार  ने बताया कि इफ को नैनो यूरिया तरल के प्रयोग से किसानों को अधिक लाभ होगा।
इसके प्रयोग से लागत कम करने में मदद मिलेगी, मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी। पौधो के पौषण में सहयोगी होगा। किसानों की आय में वृद्वि होगी। फसल उपज का उत्पादन बढ़ेगा तथा यह नैनो यूरिया पारम्परिक यूरिया से सस्ता है। किसान पारम्परिक यूरिया की जगह नैनो यूरिया तरल का प्रयोग कर लाभ उठायें।
Advertisement