कार्यालयों की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

8
उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा
Advertisement

जींद, स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला के सरकारी कार्यालयों में चल रहे स्वच्छता अभियान को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय में बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की, जिसमें सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता, कार्यस्थल की कुशलता और सौंदर्यीकरण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि सरकारी कार्यालयों में नियमित सफाई को एक दिनचर्या के रूप में अपनाया जाना चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पहल को प्राथमिकता दें। इसके साथ ही उन्होंने कार्यालयों के स्थान प्रबंधन और सौंदर्यीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि कार्यस्थल एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण प्रदान कर सके। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दृष्टिगत कार्यालय में स्क्रैप सामग्री के निपटान की प्रक्रिया तैयार कर उसे उचित रूप से वर्गीकृत किया जाएगा और सरकारी दिशा निर्देशानुसार उसका निपटान किया जाएगा,जिसमें नीलामी पुनः चक्रण या दान शामिल हो सकता है। उन्होंने बताया कि कार्यालय के बेहतर रखरखाव को लेकर फाइलों को भी डिजिटल किया जा रहा है। उन्होंने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल, जींद के उपमंडल अधिकारी सत्यवान मलिक और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी देखें :-

स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव

https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=lWn2b_bwcNb-R396

Advertisement