श्रीनगर3 घंटे पहलेलेखक: रउफ डार
- कॉपी लिंक
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनार बुलेवार्ड रोड पर रविवार को फॉर्मूला-4 कार शो हुआ। श्रीनगर में पहली बार सड़कों पर गाड़ियों ने करतब दिखाए। करीब 4 घंटे तक चली इस रेस शो में कई मशहूर फॉर्मूला 4 कार रेस ड्राइवर ने हिस्सा लिया। इस इवेंट के में जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स की टीम ने बाइक स्टंट डेमो से दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाया।
इवेंट के दौरान ड्राइवरों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए मार्ग पर गड्ढों पर ब्लैक-टॉपिंग करवाई गई। ट्रैक के दोनों छोर पर लाल बैरिकेड्स सहित सी-टाइप 2-स्तरीय बैरिकेड्स लगाए गए।
.