कलेक्शन सुपरवाइजर से 17.39 लाख की लूट: पानीपत के समालखा से कैश लेकर फैक्ट्री लौट रहा था; 2 बदमाशों ने गन पॉइंट पर छीना बैग

 

लूट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की।

हरियाणा के पानीपत में पुलिस लाइन के गेट नंबर 1 के सामने बदमाशों ने एक फैक्ट्री के कलेक्शन सुपरवाइजर से 17.39 लाख रुपए लूट लिए। वारदात को दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर अंजाम दिया। सुपरवाइजर समालखा के मछरौली की एक इंडस्ट्री से कलेक्शन कर वापस असंध रोड स्थित फैक्ट्री लौट रहा था।

300 एकड़ में नुकसान का अनुमान: नेट हाउस में पैदा की जा रही फसलें बरसात से हुई खराब, जिला बागवानी विभाग ने शुरू किया सर्वे

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की सेक्टर 29 थाना पुलिस और सीआईए वन मौके पर पहुंची। पीड़ित के बयान लेकर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।

सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है। असंध रोड थर्मल के पास गुरु टेक्सटाइल व वर्धमान टेक्सटाइल फैक्ट्री में बतौर कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 4 बजे उसके पास फैक्ट्री मालिक का फोन आया और मछरोली में कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार 200 रुपए लाने के बारे में कहा।

इसी बाइक पर कलेक्शन सुपरवाइजर पैसे लेकर फैक्ट्री लौट रहा था।

इसी बाइक पर कलेक्शन सुपरवाइजर पैसे लेकर फैक्ट्री लौट रहा था।

सेक्टर 32,33 थाना का करीब 2 घंटे रहा गेट बंद: दो पुलिसकर्मियों की लगाई गेट पर ड्यूटी, हनीट्रैप से जुड़े मामले की चल रही थी जांच

मालिक के फोन के बाद वह कपूर इंडस्ट्री और यहां से पैसे लेकर पिट्ठू बैग में डालकर अपनी बाइक पर फैक्ट्री के लिए रवाना हो गया। इसी दौरान दीवाना मोड के पास पुलिस लाइन के गेट नंबर 1 के सामने दिल्ली से पानीपत वाली लाइन में उसका बाइक सवार दो नकाबपोश ने पीछा कर रोका।

लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करती और उस पर साइन करता कलेक्शन सुपरवाइजर सुखजीत।

लूट की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस कागजी कार्रवाई करती और उस पर साइन करता कलेक्शन सुपरवाइजर सुखजीत।

यहां उसके साथ दोनों बदमाशों ने पहले मारपीट की और फिर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल तानकर बदमाश उसका पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

 

खबरें और भी हैं…

.
कलेक्शन सुपरवाइजर से 17.39 लाख की लूट: पानीपत के समालखा से कैश लेकर फैक्ट्री लौट रहा था; 2 बदमाशों ने गन पॉइंट पर छीना बैग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!