करसिंधू गांव में प्रशासन द्वारा हटवाए गए अवैध कब्जे

127
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,         सफीदों प्रशासन ने उपमंडल के गांव करसिंधू में मंगलवार को अवैध कब्जे हटाओं अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजसिंह रहे। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यापक रूप से पुलिस बल तैनात रहा। टीम ने गांव कच्चे रास्तों व श्मशान घाट में लोगों द्वारा किए गए कब्जों को हटवाया।
बीडीपीओ राज सिंह ने बताया कि करसिंधू गांव में कच्चे रास्ते व श्मशान घाट पर कुछ व्यक्तियों द्वारा किए गए अवैध कब्जे करने की शिकायतें प्रशासन को मिली थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा किसी भी सार्वजनिक, पंचायती या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन पर नियमानुसार ही निर्माण कर सकता है। उन्होंने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को पंचायती या सरकारी जमीन पर मालिकाना हक का अंदेशा है तो वह अपनी निशानदेही करवाकर ही जमीन पर निर्माण कर सकता है। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा हटाओं अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Advertisement