करनाल. हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. बाइक को टक्कर मार कर भागने वाली कार भी कुछ दूर जाकर पलट गई. कार में सवार 4 लोग उतर कर मौके से फरार हो गए. इंद्री थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक युवक अपनी बाइक पर सड़क के किनारे खड़ा था. इसी दौरान तेज गति में एक कार आए और सीधे बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर मारकर जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ी तो स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हो गई और कार पलट गई. कार में से चार लोग उतरकर अलग-अलग दिशा में भाग गए. जो नशे में भी हो सकते हैं.
उन्होंने घायल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीण घनश्याम ने बताया कि अमरजीत का सामने घर था. वह अपने घर मोड़ने के लिए सड़क के खाली होने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान कार ने उस को टक्कर मार दी और उसकी हादसे में लगी टक्कर की चोटों के कारण मौत हो गई.
इंद्री थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौत हो गई. गाड़ी कुछ दूरी पर जाकर पलट गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर गाड़ी के चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Accident, Haryana news
FIRST PUBLISHED : May 19, 2022, 13:17 IST
.