2 दिन से गुल है कनेक्टिविटी
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के पंजाब नेशनल बैंक में पिछले दो दिनों से कनेक्टिविटी ना होने ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 2 दिन से कनेक्टिविटी नहीं आने से बैंक कार्य लेन-देन व अन्य बुरी तरह से प्रभावित होकर रह गए हैं। बैंक में अपने कार्यों के लिए उपभोक्ता तो आते हैं लेकिन उन्हे निराश वापिस लौटना पड़ रहा है। उपभोक्ता अपने कार्यों के लिए पिछले दो दिनों से चक्कर पर चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या को समाधान नहीं हुआ है। काफी उपभोक्ता कनेक्टिविटी आने की इंतजार में बैंक में घंटों बैठे रहते हैं लेकिन उन्हे बिना काम करवाए ही वापिस लौटना पड़ रहा है। दो दिन से कनेक्टिविटी ना होने से बैंक का करोड़ो रूपए का कार्य प्रभावित हुआ बताया गया है। सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को आ रही है। उनका लेनदेन ना होने के कारण उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है। वहीं बुजुर्ग भी काफी परेशान दिखाई पड़े। भारी ठण्ड में काफी बुजुर्ग पैंशन वगैरह लेने के लिए बैंक शाखा में आए लेकिन वे पैसे प्राप्त नहीं हुए। किसी को खाते में रकम जमा करनी है, तो किसी को निकासी कर आवश्यक कार्य पूरे करने हैं। इसमें सबसे अधिक परेशानी उनको हो रही थी जिनके आवश्यक कार्य थे।