ऐतिहासिक नागक्षेत्र सरोवर पर आज मनाया जाएगा गीता महोत्सव

4
Advertisement

समाजसेवी संस्थाओं ने बैठक करके लिया फैसला

 

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के ऐतिहासिक महाभारतकालीन नागक्षेत्र सरोवर पर मनाए जाने वाले गीता जयंती महोत्सव को लेकर श्री नागक्षेत्र मंदिर के पुजारी यतिंद्र कौशिक के आह्वान पर सामाजिक व धार्मिक संगठनों की एक बैठक नगर के पुराना बस स्टैंड चौंक पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भक्ति योग आश्रम के संचालक आयुर्वेदाचार्य डा. शंकरानंद सरस्वती ने की। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण संसद, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल, भारत विकास परिषद, अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में नागक्षेत्र सरोवर पर मनाए जाने वाले गीता महोत्सव को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया। काफी विचार-विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि आज 10 दिसंबर को प्रात: 11 बजे गीता महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर कुरूक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से मशहुर गायक अशोक गुड्डू पहुंचकर अपने गीतों के माध्यम से गीता जी की महिमा का गुणगान करेंगे। इस मौके पर सामुहिक पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आयुर्वेदाचार्य डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा। इस मौके पर संजीव गौतम, डा. नरेश वर्मा, प्रमोद गौतम, यतिंद्र कौशिक, यशपाल सूरी, विनोद मिश्रा, प्रवीन मित्तल, राजू वर्मा, शंकर दास, देवराज अरोड़ा, चेतन दास, इंद्र रोहिल्ला, विकास चहल, गौरव गौतम, कुलदीप व गणेश मौजूद थे।

Advertisement