15 से अधिक आयु के बच्चों का सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना करें सुनिश्चित : एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश
एस• के• मित्तल
जींद, नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते फैलाव पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए 15 से अधिक आयु के बच्चों का सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाना सुनिश्चित करें ताकि वैक्सीनेशन के कार्य को पूरा किया जा सके। बच्चे हमारे ही नहीं बल्कि देश का भविष्य भी है। एसडीएम ने यह निर्देश मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय के कॉन्फ्रैसं हॉल में प्राईवेट स्कूलों के मुखियाओं की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। उन्होंने कहा कि जिस प्राईवेट स्कूल में 15 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन का कार्य कम हुआ है वे शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीनेशन का कार्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए अधिक से अधिक प्रेरित भी करें।
यह भी देखें:-
पुलिस प्रेजेंटेशन डे पर अग्रसेन चौक पुराना बस स्टैंड सफीदों से देखिए लाइव…
पुलिस प्रेजेंटेशन डे पर अग्रसेन चौक पुराना बस स्टैंड सफीदों से देखिए लाइव…
उन्होंने बैठक के दौरान प्राईवेट मुखियाओं की समस्याओं को भी सुना और उनकी समस्याओं का समाधान किया। स्कूल मुखियाओं ने एसडीएम को आश्वान दिया कि वे शत प्रतिशत बच्चों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील जैन, खंड सक्षम सहयोगी अमनदीप भी मौजूद रहे।