एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने गौशाला में किया श्रमदान

187
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,   नगर के राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने नगर की स्वामी गौरक्षानंद गौशाला में श्रमदान किया। गौरक्षानंद गौशाला के उपाध्यक्ष रणधीर सैनी, महासचिव शैलेंद्र दीवान व सदस्य तीर्थराज गर्ग ने एनएसएस अधिकारी गीता देवी, डीईपी अशोक शर्मा व स्वयंसेविकाओं का गौशाला पहुंचने पर अभिनंदन किया। इस मौके पर स्वयंसेविकाओं ने गौशाला में गऊओं को चारा व गुड़ डाला व गौशाला परिसर की साफ-सफाई की।
इसके बाद स्वयंसेविकाएं पेड़ बचाओं व जल बचाओं विषय पर नगर में रैली निकालती हुई स्कूल प्रांगण में पहुंची। अपने संबोधन में गौशाला के महासचिव शैलेंद्र दीवान ने कहा कि बेहद खुशी का विषय है कि एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने अपना समय गौवंश के साथ बिताया और उनकी सेवा की। आज के दौर में बच्चों को गौशाला के साथ जोड़ने की महती आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि गौमाता में 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। गौ की सेवा करने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है और भव सागर से पार हो जाता है। गौमाता का वैज्ञानिक व आध्यात्मिक दोनों प्रकार से महत्व है।
Advertisement