ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक करें आवेदन : उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार

कहा – प्रदेश सरकार की ओर से दिए जाएंगे दो लाख तक के राज्य स्तरीय पुरस्कार 

एस• के• मित्तल
जींद,   ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने और बिजली खपत को कम करने को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2022-21 के लिए दो लाख रुपये तक के राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा व हरेडा द्वारा वर्ष 2022-21 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा तकनीक व ऊर्जा दक्षता का उचित प्रयोग करने वाली संस्थाओं को राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है। इसके अलावा, इनमें इनोवेशन या नई प्रौद्योगिकियों या अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं में नई प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है।
यह भी देखें:-

पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…

पार्ट-1… उड़ान ग्रुप द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम क्यों है खास???… देखिए लाइव…

ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। उपायुक्त ने बताया कि इन पुरस्कारों में विजेता संस्था को नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत दिशा निर्देशों संबंधी जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट  https://hareda.gov.in/ पर लॉग इन किया जा सकता है। इसके अलावा, विकास सदन स्थित नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ने भी किसी भी कार्य दिवस के दौरान संपर्क किया जा सकता है।

 

 

YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *