Advertisement
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अभिनव कुमार ने क्षेत्र के डिपो धारकों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि अगर किसी भी डिपो धारक की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि डिपो धारक समय पर डिपो खोलें और उपभोक्ताओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। अभिनव कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचनाएं मिल रही हैं कि कई डिपो धारक उपभोक्ताओं को बार-बार चक्कर कटवा रहे हैं। डिपो खुलने का समय गर्मियों में सुबह 8 से 12 बजे तक शाम को 5 से 8 बजे तक है। इसी प्रकार सर्दियों में सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शाम 3 से 6 बजे तक है। डिपो धारक निर्धारित समय तक अपने डिपो को खोलकर रखें ताकि उपभोक्ताओं को राशन लेने में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने यह भी कहा कि डिपो धारक उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही राशन की वस्तुओं जैसे गेहूं, तेल, चीनी और अन्य आवश्यक वस्तुएं को समय पर वितरण सुनिश्चित करें। अगर किसी उपभोक्ता को राशन लेने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है तो वे उनसे किसी भी वक्त सीधे उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Advertisement






