इलाज के दौरान सड़क हादसे में घायल युवक की मौत का मामला दर्ज

249
Advertisement

एस• के• मित्तल

सफीदों,     सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा पुलिस ने मृत्तक के भाई के ब्यान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के दिए ब्यान में गांव सिंघपुरा निवासी गुरमेल ने कहा कि मेरा छोटा भाई प्रवीन 20 जनवरी की दोपहर को अपने दोस्त सुमित के साथ उसकी मोटरसाईकिल पर बैठकर किसी काम से गया था कि गांव कालवा से गांगोली रोड जाते समय कालवा गुरुकुल से थोडा आगे वे पहुंचे तो सामने से एक आल्टो कार चालक कार को बड़ी तेज रफ्तार व लाहपरवाही से चलाता हुआ आया व अपनी कार की सीधी टक्कर उनकी मोटरसाईकिल में दे मारी। जिस कारण वे दोनों मोटरसाईकिल से सड़क पर गिर गए तथा उन दोनों को काफी चोटें आईं।
यह भी देखें:-
73वें गणतंत्र दिवस पर सफीदों के रामलीला ग्राउंड से देखिए लाइव… 
 https://safidonbreakingnews.com/73वें-गणतंत्र-दिवस-पर-सफीदो/
कार चालक मौके  से भाग गया। दोनों घायलों को कालवा सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां से डाक्टर ने उन्हे प्राथमिक उपचार देकर सफीदों रैफर कर दिया। सफीदों से मेरे भाई प्रवीन को पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। जिसकी 25 जनवरी को ईलाज के दौरान मौत हो गई। ब्यानों के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 304 व 337 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement