एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने सफीदों खंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करके वहां धान के खेतों में फसल के अवशेषों में लगाई जाने वाली आगजनी जैसी घटनाओं का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
सफीदों, सफीदों के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट ने सफीदों खंड के करीब एक दर्जन गांवों का दौरा करके वहां धान के खेतों में फसल के अवशेषों में लगाई जाने वाली आगजनी जैसी घटनाओं का मुआयना किया। इस दौरान उनके साथ कृषि विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने अधिकारियों को किसान को इस आगजनी बारे चेतावनी देते हुए उस पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए। एसडीएम मनीष फोगाट ने गांव रामपुरा, सिंघाना, मुआना, धर्मगढ़, मलिकपुर, रोहड, निम्मनाबाद, डिडवाड़ा, मलार, बुड्ढाखेड़ा, रोजला, कारखाना, सिंघपुरा, हाट व सफीदों एरिया का दौरा किया। एसडीएम ने गांव मुआना के खेतों में आग बुझवाई और इस गांव के एक किसान पर 2500 रूपए का जुर्माना लगाया।
एसडीएम ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि राष्ट्र्रीय हित न्याय प्राधिकरण तथा माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी पराली जलने की घटनाओं को गम्भीरता से लिया है और इन घटनाओं पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों की हर हाल में पालना सुनिश्चित करते हुए पराली को नहीं जलने दिया जाएगा।