एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ ने एक युवक को अवैध हथियार सहित काबू किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सोनू निवासी सफीदों के रूप में हुई है। सीआईए को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू निवासी पुरानी चुंगी सफीदों अवैध हथियार रखता है और हथियार लेकर बुटाना ब्रांच नहर की तरफ से पैदल-पैदल सफीदों शहर की तरफ आ रहा है।
सूचना के आधार पर टभ्ीम ने मौके पर रेड करके आरोपी सोनू को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नाजायज पिस्तोल 12 बोर का बरामद हुआ। जांच के दौरान वह पिस्तोल लोड मिला तथा उसके चैंम्बर से एक जिंदा रौंद बरामद हुआ। इसके अलावा उसकी जेब से 3 जिन्दा रौन्द भी बरामद हुए। टीम ने उससे इसका लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Follow us on Google News:-