Advertisement
एस• के• मित्तल
जींद, सीआईए नरवाना की टीम ने 12 बोर की अवैध टोपीदार राइफल सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान महेश उर्फ मेशा पुत्र फुलिया वासी दनोदा खुर्द के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सीआईए नरवाना की एक टीम हैड कांस्टेबल हरदीप सिंह के नेतृत्व में भीखेवाला से कलोदा रोड पर मोर ईंट भट्टा के नजदीक गस्त पर मौजूद थी कि कालोदा गांव की तरफ से एक व्यक्ति राइफल लिए आता दिखाई दिया।
यह भी देखें:-
लोहारू तहसील में संयुक्त किसान मोर्चा ने किया मोदी सरकार का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन… देखिए लाइव…
आरोपी ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन सीआईए टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने आरोपी से राइफल बारे लाइसेंस मांगा तो आरोपी कोई लाइसेंस पेश नहीं कर सका। तत्पश्चात आरोपी को काबू कर थाना सदर नरवाना में मुकदमा नंबर 31 दिनांक 31/1/2022 धारा 25/54/59 आर्म्स Act के तहत दर्ज किया गया है और आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
Advertisement