अवैध खनन करते हुए दो गाडिय़ों को पकड़कर एसडीएम ने किया सीज

एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव मालसरी खेड़ा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर एसडीएम ने अवैध खनन करते हुए दो गाडिय़ों को पकडकर सीज कर दिया गया और अवैध खनन करने वालों को नोटिस जारी किया। एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके कार्यालय में एक शिकायत अवैध खनन के बारे दी गई थी जिसपर कार्यवाही करते हुए बागडू खुर्द में खनन विभाग के साथ निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सीडीएस इन्फ्रा कंपनी द्वारा 5 कनाल क्षेत्र में चार फूट तक की गहराई तक अवैध खनन करते हुए पाया गया। अवैध खनन करने पर सीडीएस इन्फ्रा को नोटिस दिया गया है। गांव मालसरी खेडा में खनन विभाग की परमिश के बिना अवैध खनन किया जा रहा था। मौके पर एक पोक्लेन मशीन द्वारा खुदाई कर ट्रक में मिट्टी भरी जा रही थी। जांच में सामने आया कि खनन प्रशासन की परमिशन के बिना किया जा रहा था।
यह भी देखें:-

जींद रोड श्री गौशाला सफीदों में हुआ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत… देखिए लाइव…

जींद रोड श्री गौशाला सफीदों में हुआ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत… देखिए लाइव…

अवैध खनन होना पाया जाने पर पोक्लेन मशीन एवं ट्रक को सीज कर पिल्लूखेड़ा थाना में भेज दिया गया। एसडीएम डा. आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि बिना परमिशन के खनन करना अवैध है जिसके खिलाफ समय-समय पर कार्यवाही जारी रहती है। गांव मालसरी खेडा व बागडू खुर्द में शिकायत के आधार पर निरिक्षण किया गया था। अवैध खनन की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी।
YouTube पर यह भी देखें:-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!