अलविदा… 2024 पूरा वर्ष सड़क हादसों के नाम रहा सफीदों

15
Advertisement

अनेक लोगों खोईं जाने व दर्जनों लोग हुए घायल

सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों क्षेत्र के लिए पूरा वर्ष हादसो के नाम रहा। इस इलाके में कोई ही ऐसा महीना गुजरा हो जिसमें हादसे ना हुए हों। अधिकतर हादसों का मुख्य केंद्र जींद रोड़, पानीपत रोड़ व असंध रोड़ रहा है। सफीदों क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के कारण देखा जाए तो जींद से पानीपत सड़क का नेशनल हाईवे फोरलाइन नहीं बनाया जाना भी रहा है। जबकि मनोहर सरकार में इसको करीब 7 साल पहले ही पास किया था लेकिन आज तक भी फोर लाइन का कार्य शुरू नहीं हुआ है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। अब सरकार ने दोबारा बाद में जींद से सफीदों तक 7 से 10 मीटर चौड़ा करना मंजूर किया और सफीदों से पानीपत तक फोरलाइन मंजूर किया हुआ है। 2025 में अगर यह नेशनल हाईवे फोर लाइन बन जाता है तो सड़क दुर्घटना में काफी कमी देखने को मिलेगी। इसके अलावा सड़कों के साईडों से बरम खत्म हो चुकी है। बरम ना होने के कारण वाहनों को क्रांसिंग होना मुश्किल हो जाता है और अक्सर दुर्घटनाएं सामने आती हैं। सफीदों की सड़कों का इतना बुरा हाल है कि यह ही नहीं पता चलता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क है।
दुर्घटनाओं की बात करें तो जनवरी महीने में उपमंडल के गांव हाट में रात को एक ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। उसके बाद सफीदों-जींद स्टेट हाईवे पर स्थित गांव रजाना के पास ट्रक व वैन के बीच जोरदार टक्कर में वैन चालक की मौत हो गई। फरवरी महीने में गांव करसिंधू के पास एक प्राईवेट बस ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के साईड में खाई में उतरकर पेड़ से जा टकराई। इस घटना में करीब 2 दर्जन सवारियां घायल हो गई। माचखर्् महीने में गांव बहादुरगढ़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। अपै्रल महीने में गांव मुआना के पास घटित एक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृत्तक युवक गांव अंटा के रहने वाले थे और रात को मुआना स्थित हैचरी में ड्यूटी करने जा रहे थे। जुन महीने में गांव बुढ़ाखेड़ा में कार व बाईक में भयंकर टक्कर हो गई। इस घटना में बाईक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया था। उसके बाद गांव बहादुरगढ़ के पास अचानक एक कार अचानक पलट गई। इसी महीने में सफीदों नगर के हाट रोड़ रत्ताखेड़ा मोड़ के पास ई रिक्सा व बाईक की भीषण टक्कर में ई-रिक्शा में सवार चार महिलाओं सहित 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उसके बाद गांव डिडवाड़ा में अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने पैदल चल रहे एक युवक को टक्कर दे मारी। जिसमें युवक की मौत हो गई। जुलाई महीने में सफीदों नगर के जींद रोड़ पर स्थित मां भागों देवी अस्पताल के पास बाईक का संतुलन बिगड़ने से दो युवक गिर गए और दोनों युवकों की मौत हो गई। उसके बाद सफीदों के असंध रोड स्थित गांव खेड़ा खेमावती के पास एक ट्रैक्टर चालक ने ई-रिक्सा को पीछे से टक्कर दे मारी। परिणामस्वरूप रिक्सा पलट गई और उसमें बैठी करीब 8 स्कूली छात्राएं व रिक्सा चालक नीचे दबकर घायल हो गए। इस घटना के बाद गांव भंभेवा के पास एक बोलेरों गाड़ी व ट्रक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई थी। वहीं गांव बुड्ढाखेड़ा के पास हुए दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। अगस्त महीने की बात करें तो इसमें सफीदों-पानीपत रोड पर एक डस्टर कार ने बाइक को खड़ी बाईक में टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। उसके बाद गांव बुढ़ाखेड़ा के पास स्थित पैट्रोल पंप के पास एक कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस घटना में कार में सवार तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला की मौत हो गई। वहीं उपमंडल के गांव निमनाबाद गांव के पास एक बाईक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। सितंबर महीने में कार ने मोटर साईकिल को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इसी महीने में जींद रोड़ पर गांव रत्ताखेड़ा मोड़ के पास एक कार व ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर हो गई। इस घटना में कार में सवार 2 श्रद्धालुओं की मौत व एक बच्चे सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी श्रद्धालु गोगामेडी से सफीदों के मकबरा पीर पर दर्शनों के लिए आ रहे थे। वहीं सफीदों बाईपास के पास दो बाईकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसी महीने में सफीदों के जींद रोड़ पर लक्ष्मी पैलेस के पास एक कैंटर ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई। अक्तुबर महीने में सफीदों-जींद सड़क मार्ग पर गांव सिल्लाखेड़ी के पास एक कार ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई। इस घटना के दो दिन बाद नगर के पानीपत रोड़ पर नहर के पास एक प्राईवेट बस व कार में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार बुरी तरह से चकनाचुर हो गई। गनीमत तो यह ही कार में सवार दोनों युवक बाल-बाल बच गए। उसके बाद जींद रोड़ पर गांव जयपुर के पास एक डंफर ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई। इस घटना के बाद पानीपत रोड पर संत निरंकारी भवन के पास दो बाईकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के बाद गांव बहादुरगढ़-मलार के बीच राजबाहे के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर में 2 बाईक सवार युवक गंभ्भीर रूप से घायल हो गए थे। नवंबर महीने में नगर के खानसर चौंक पर देर रात कार की स्टैपनी बदल रहे एक आढ़ती को एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में आढ़ती सुधीर मलिक की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव धर्मगढ़ बोहली के पास एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने बाईक सवार किसान को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में किसान की मौके पर मौत हो गई। उसके बाद सफीदों-असंध मार्ग पर गांव आफताफगढ़ के मोड़ के पास प्राईवेट बस के पीछे कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं गांव सिवानामाल से गांव बागडू रोड़ पर एक अज्ञात वाहन ने बाईक सवार को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार की मौत हो गई थी। जाते-जाते दिसंबर महीने में सफीदों-असंध बाईपास रोड़ पर देर सायं ट्रैक्टर-कार में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में कार सवार 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल हो गए। उसके बाद सफीदों-असंध बाईपास टी-प्वाईंट पर एक कार वहां पर बनी दुकान में जा घुसी। इस घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद सफीदों-असंध रोड़ पर ताज पैलेस के पास देर रात एक गाड़ी चालक ने बाइक को टक्कर दे मारी। जिसमें बाइक पर सवार चार लड़कियां घायल हो गई। वहीं उपमंडल के गांव अंटा में एक बुलेट बाईक सवारों ने एक साईकिल चला रहे बच्चे को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद नगर के पानीपत रोड़ पर एक कार ने बाईक सवार को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

Advertisement