एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से 2 मोटरसाइकिलें चोरी होने का मामला सामने आया है। सफीदों सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में वार्ड नंबर 2 निवासी रेशमी ने कहा कि उसके नाम एक प्लेटिना मोटरसाईकिल नंबर एचआर33जी-8308 है और इस मोटरसाइकिल को मेरे पति विरेन्द्र चलाते हैं। मेरे पति विरेन्द्र मोटरसाईकिल पर सवार होकर घर का सामान लाने के लिए खानसर चौंक पर गए हुए थे। वीरेंद्र मोटरसाईकिल को खानसर चौंक पर खड़ी करके घर का सामान दुकान पर से ले रहा था। जब सामान लेकर वापिस आया तो मौके से मोटरसाईकिल नदारद थी। हमने अपने तौर पर मोटरसाइकिल को काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ाखेमावती के रामनिवास ने कहा कि वह अपने भतीजे के साथ अपनी मोटसाईकिल एचआर33एच-4644 पर सवार होकर किसी काम से असंध जा रहे थे तो रास्ते में प्राईवेट बस ने ब्रेक लगाए तो मोटसाईकिल समेत मैं और मेरा भतीजा दोनों मोटसाईकिल से नीचे गिर गए।
यह भी देखें:-
आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…
आंदोलनरत आंगनबाड़ी बहनों के लिए रवि आजाद ने क्या कह दिया… जानने के लिए देंखे विडियो…
इस घटना में मेरे भतीजे को चोटें आई और मै अपनी मोटसाईकिल डेरा सच्चा सौदे के पास खड़ी करके उसको असंध सरकारी हस्पताल में लेकर गया और उसके बाद लगभग 10 बजे के बाद वापिस आकर देखा तो वहां पर मेरी मोटसाईकिल मौके से नदारद थी। मैने मोटसाईकिल को आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। दोनों ही शिकायतों के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए हैं।
यूट्यूब पर यह भी देखें:-