अलग अलग दो मामलों में मोटरसाइकिल चोरी करने के दो आरोपी काबू

चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिल बरामद

एस• के• मित्तल
जींद,     सीआईए स्टाफ जींद की टीम ने थाना शहर जींद में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के दो मामलों को सुलझाते हुए चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान सुमित वासी अर्बन एस्टेट जींद व साहिल वासी विकास नगर भिवानी रोड जींद के रूप में की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। गौरतलब है कि दिनांक 25 जनवरी को नवीन वासी गांव रामगढ़ जिला जींद ने थाना शहर जींद में अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी काम से जींद आया हुआ था और उसने अपनी मोटरसाइकिल डीलक्स भिवानी रोड जयंती स्कूल के पास खड़ी की थी जोकि 24 तारीख को शाम 7 बजे वहां से चोरी हो गई। वही एक दूसरे मामले में राजेश निवासी सुभाष नगर रोहतक रोड जींद ने अपनी शिकायत में बताया कि फव्वारा चौक जींद पर गुरु कृपा क्लॉथ हाउस के नाम से अपनी दुकान चलाता है। उसने हर रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल होंडा एक्टिवा बागड़ी बीज भंडार के सामने खड़ी की थी।
यह भी देखें:-

हॉट और कारखाना के बीच बाइक और स्विफ्ट गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट… एक की मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव…

हॉट और कारखाना के बीच बाइक और स्विफ्ट गाड़ी का जबरदस्त एक्सीडेंट… एक की मौत… सफीदों के नागरिक अस्पताल से देखे लाइव…

दोपहर बाद उसने देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। इनकी शिकायत पर थाना शहर जींद में चोरी का मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई। सीआईए जींद इंचार्ज अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए चोरी के उपरोक्त दोनों मामलों में साहिल वासी विकास नगर जींद व सुमित निवासी अर्बन एस्टेट जींद को काबू कर दोनों के कब्जे से चोरीसुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!