अमर शहीद लाला लाजपत राय की जयंती पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विजयपाल सिंह ने किया नमन

272
Advertisement

कहा – स्वतंत्रता संग्राम में ला• लाजपत राय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता 

एस• के• मित्तल
सफीदों,     भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एडवोकेट विजयपाल सिंह ने अमर शहीद लाला लाजपत राय को उनकी जयंती पर नमन किया। इस अवसर पर विजयपाल सिंह ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ सफीदों शहर स्थित आहलुवालिया भवन में लाला लाजपत राय प्रतीमा पर पुष्पांजली अर्पित करके उन्हे अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अपने संबोधन में एडवोकेट विजयपाल सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में लाला लाजपत राय के योगदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। लाला लाजपत राय ने भारत की शिक्षा-सुधार एवं सामाजिक परिस्थितियों को सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके कार्यों के देखते हुए उन्हे पंजाब केसरी की उपाधि प्रदान की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में उनका नाम सदैव याद रखा जाएगा।
यह भी देंखे:-
उन्होंने कहा कि भारतीय हिंदु समाज में भेदभाव, ऊंच-नीच जैसी कई कुप्रथाएं फैली हुई थी और लाला जी इन बुराईयों को दूर करने के लिए कार्य किया। लाला लाजपत राय ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना भी की थी। ये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं लाल-बाल-पाल में से एक थे। सन् 1928 में इन्होंने साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, जिसके दौरान हुए लाठी-चार्ज में ये बुरी तरह से घायल हो गए और तब उन्होंने कहा था कि मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत में एक-एक कील का काम करेगी। अन्तत: 17 नवम्बर 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे लाला लाजपत राय के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर जीवन को आगे बढ़ाते हुए समाज भलाई के कार्य करें।
Advertisement