अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर किया गया सम्मान समारोह

मनरेगा की 23 मेटो को किया सम्मानित

 

एस• के• मित्तल
जींद,   अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्स के उपलक्ष्य में बुधवार को स्थानीय डीआरडीए के सभागार में महिला मेटो के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ किरण सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में शिकरत की। इस अवसर पर मनरेगा में अच्छा कार्य करने वाली जिला की 23 मेटो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद की सीईओ डॉ किरण सिंह ने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो देश सशक्त व विकसित होगा। महिलाओं के उत्थान तथा उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित किया है।  समाज व राष्ट्र के नव निर्माण में शुरू से ही महिलाओं की अह्म भूमिका रही है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला संस्कारवान होती है। महिलाओं के उत्थान के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में भी महिलाओं से चर्चा की और उनसे परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए विशेष आरक्षण दिया गया है। इसी प्रकार कोई भी महिला उच्च शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए लगभग 2० किलोमीटर के दायरे में महाविद्यालय स्थापित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि महिलाएं स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनें। ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार विगत 7 से 13 मार्च तक अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है। ग्रामीण विकास मंत्रालय विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर महिला उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दिन महिला के उत्थान के लिए कार्यक्र्रम किये जा रहे है, जो सप्ताह भर चलेगें।

 

यह भी देखें:-

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग के अनाज मंडी स्थित कैंप आफिस में हुआ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत… अग्र बंधुओं ने परिवार सहित की देवी लक्ष्मी की आरती एवं पुजा… देखिए लाइव…

गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग के अनाज मंडी स्थित कैंप आफिस में हुआ कुलदेवी आद्य महालक्ष्मी जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत… अग्र बंधुओं ने परिवार सहित की देवी लक्ष्मी की आरती एवं पुजा… देखिए लाइव…

 

कार्यक्रम में मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर  मनरेगा की सभी महिला मेटो को बधाई दी। महिला मेटो को मनरेगा स्कीम की जानकारी के साथ-2 स्कीम के उचित क्रियान्वयन बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आपके सराहनीय कार्य को देखते हुए आपको सम्मानित किया गया है और विश्वास है कि आप ऐसे ही आगे भी मन लगाकर पूर्ण ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। इस मौके पर श्रीमति अंजनी जिला समन्वयक, श्रीमति किरण लेखा सहायक, श्रीमती आशा डाटा एन्ट्री आपरेटर के साथ-2 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण स्कीम के प्रभारी भी उपस्थित रहें।

 

 

YouTube पर यह भी देखें:-

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *