अज्ञात युवकों ने लैबोरेट्री पर किया हमला

77
वह लैबोरेट्री जहां पर हमला हुआ और उसके बाहर खड़े हुए लोग
Advertisement

लैबोरेट्री संचालक की दुकान व कार तोड़ी

डंडे-बिण्डों से लैस होकर आए थे युवक

हमले में तोड़ी गई कार

सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के रेलवे रोड़ पर अज्ञात युवकों ने एक लैबोरेट्री पर हमला बोल दिया। इस हमले में युवकों ने लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा की गाड़ी व लैबोरट्री के शीशों को डंडे-बिडों से तहस-नहस कर दिया। इस हमले में लैबोरेट्री संचालक किसी तरह से बाल-बाल बचा। इस हमले के बाद बाजार में हड़कंप मच गया और दुकानदार दहशत में आ गए। घटना को अंजाम देकर युवक नहर पूल की तरफ भाग गए। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगाल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार नगर के रेलवे रोड़ पर शर्मा क्लीनिक व लैबोरेट्री का मालिक सुभाष शर्मा अपने परिवार के लोगों के साथ लैबोरेट्री के अंदर बैठा हुआ था और वे आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान कुछ अज्ञात युवक डंडे-बिंडों से लैस होकर आए। उन युवकों ने आते ही पहले तो ताबड़तोड़ लैबोरेट्री के बाहर खड़ी गाड़ी पर हमला करके उसे तोड़ दिया। उसके तुरंत बाद उन्होंने लैबोरेट्री पर हमला कर दिया। युवकों ने लैबोरेट्री में लगे सभी शीशों व अन्य सामान को डंडे-बिंडों से तोड़ दिया।

घटना की जानकारी देता हुआ लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा

लैबोरेट्री में बैठे सुभाष शर्मा व अन्य लोगों ने दुकान के पीछे छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। घटना को अंजाम देकर हमलावर युवक मौके से फरार हो गए। जब आसपास के दुकानदार बाहर आए तो वे युवक काफी दूर जा चुके थे। मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई। सूचना पाकर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लैबोरेट्री संचालक से सारा घटनाक्रम को जाना। उसके उपरांत पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फूटेज को खंगालना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही थी। वहीं पीड़ित लैबोरेट्री संचालक सुभाष शर्मा व आसपास के दुकानदारों ने कहा कि इस घटना के बाद पूरे बाजार में दहशत का माहौल है और वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

लैबोरट्री में की गई तोड़फोड़ व टूटे पड़े शीशे
Advertisement