Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के पानीपत रोड़ स्थित एक कनफैक्शनरी की दुकान में सेंध लगाकर वहां से हजारों रूपए का सामान चोरी कर लिया। पुलिस को दी शिकायत में राजीव कालोनी सफीदों निवासी महाबीर सिंह ने कहा कि उसकी पानीपत रोड़ पर साहनपुर मोड़ के पास दुकन है। इन दुकान में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर ली। इस घटना में उसे करीब 50 हजार रूपए का नुकसान हुआ है। चोर उसकी दुकान से इनवर्टर, जूस की मशीनें, 20 बीड़ी के पूड़े, कोल्ड ड्रिंक्स, गऊशाला का दान पात्र, डिजिटल कांटा व 5000 रूपए नकदी चुराकर ले गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें:-
धर्मगढ़ बोहली रोड पर चला पीला पंजा… सर्विस स्टेशन पर की कार्रवाई… देखिए लाइव…
Advertisement