अंबेडकर चौंक बनवाने की मांग को लेकर मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

139
Advertisement

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, डा. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन के तत्वावधान में संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने सफीदों में डा. भीमराव अंबेडकर चौंक बनवाने की मांग को लेकर हिसार की मंडलायुक्त गीता भारती को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गहलावत ने मंडलायुक्त गीता भारती को बताया कि संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का सफीदों में एक भी चौंक नहीं है। संपूर्ण समाज के लोग चाहते हैं कि सफीदों में भी बाबा साहेब का एक भव्य चौंक बने ताकि लोग उनके विचारों से आत्मसात हो सके।

शहीद के घर नेताजी चेक लेकर पहुंचे, फोटो खिंचवाया: बिलखती मां UP के कैबिनेट मंत्री से बोलीं- प्रदर्शनी मत लगाओ, मुझे मेरा बेटू चाहिए

 

उन्होंने कहा कि प्रशासन चौंक बनाने की अनुमति दे तो चौंक पर जो प्रतिमा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की लगेगी उसके रखरखाव आदि का खर्चा सामाजिक कार्यकर्ता वहन करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट रिंकू मुआना, लाभ सिंह सिद्धू, मनीष रत्ताखेड़ा, प्रदीप बुटानी व पवन सोलंकी मौजूद थे।

Advertisement