अंबाला में आज हड़ताल में रहेंगे आढ़ती: 2.50% आढ़त की मांग के साथ ई-नेम पोर्टल का विरोध: कल MLA, मंत्री आवास का करेंगे घेराव

 

किसानों की फसल बिकने के लिए अनाज मंडियों में पहुंचने लगी है, लेकिन मांगें पूरी न होने पर प्रदेशभर के आढ़ती आज से हड़ताल पर चले गए हैं। आढ़ती ई-नेम पोर्टल प्रणाली का विरोध करने के साथ-साथ ढाई प्रतिशत आढ़त की मांग कर रहे हैं। आढ़तियों ने 20 सितंबर को सांसद, विधायक और मंत्रियों के आवास का घेराव करने के साथ-साथ मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान भी किया है। 21 सितंबर बुधवार को प्रदेशभर के आढ़ती करनाल में CM आवास का घेराव करेंगे।

यमुनानगर में भाकियू का प्रदर्शन: सैकड़ों किसानों ने लघु सचिवालय मुख्य द्वार किया बंद, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यह है ई-नेम पोर्टल प्रणाली

सरकार ने मंडियों में ऑनलाइन प्रणाली को 3 साल पहले ही शुरू किया था। इसमें गेट पास कटने के बाद ही किसान की फसल को मंडी में बेचा जा सकता है। इस प्रक्रिया में तो फसल खरीदने वाले आढ़ती व बेचने वाले किसान का नाम सरकारी खरीद के पोर्टल पर दर्ज होता है, लेकिन अब ई-नेम प्रणाली में फसल की ढेरी की महज फोटो ऑनलाइन डालने से देश का कोई भी व्यापारी ढेरी को खरीद सकेगा। इसी बात का आढ़ती विरोध कर रहे हैं।

 

खबरें और भी हैं…

.करनाल में रिश्वतखोर तहसीलदार-रीडर गिरफ्तार: जमीन की गिरदावरी को ठीक करवाने की एवज में मांगे 20 हजार, विजिलेंस ने पकड़े

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!